भारतीय लोक नृत्य


 



लोक नृत्य : भारतवर्ष विविध संस्कृतियों एवं परम्पराओं का देश है। भारतीय पारंपरिक एवं आदिवासी नृत्य सरल होते है और उनसे आनन्द प्राप्त करने के लिए इनका प्रदर्शन किया जाता है। पारंपरिक नृत्य प्रत्येक अवसर अर्थात् बच्चे के जन्म, त्यौहार, शादी के अवसर तथा ऋतुओं के आगमन आदि पर आयोजित किए जाते हैं।

राष्ट्रीय बाल भवन अनुभवी अनुदेशकों के माध्यम से बच्चों को भारतीय पारंपरिक नृत्य सिखाने के लिए नियमित गतिविधियों का संचालन करता है।