गौरव गाथा संग्रहालय

Gaurav Gatha Gallery

गौरव गाथा :

श्रीमती सुशीला पटेल गोखले द्वारा सृजित इस गैलरी में भारतवर्ष के गौरवशाली अतीत, इसकी संस्कृति, इसके युद्ध और विजयश्री, इसके गौरव और रीति-रिवाजों को दर्शाने वाली संक्षिप्त झलकियों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। इसमें स्वतन्त्रता संग्राम, समाज सुधारों, महान नेताओं और इनमें सबसे बढ़कर सम्प्रति अनेकता में एकता की भावना अन्र्तनिहित हैं।

हमारी भारतीय परम्परा और इतिहास की मुख्य-मुख्य घटनाओं को रेखांकित करती हुई इन प्रस्तुतियों को देखकर बच्चे रोमांचित हो उठते हैं। यह प्रदर्शनी हमारे महान महाकाव्य रामायण से प्रारम्भ होकर बंगला देश की स्वतन्त्रता पर समाप्त होती है। प्रदर्शनी की प्रत्येक प्रस्तुति एक कहानी को दर्शाती है, प्रत्येक कथा प्रेरक और युवा दर्शकों में उत्साह का संचार करती है।