जादुई शीशे

Magic Mirror

 

एक खुले कमरे में रखे हुए जादुई शीशे राष्ट्रीय बाल भवन का विशेष आकर्षण हैं। इस कक्ष में उत्तल तथा अवतल लैंस वाले शीशे इस प्रकार लगाए गए हैं कि इसमें उनकी तरफ देखने वाले का चित्र बिगड़ा हुआ नज़र आता है। बच्चों को यह बहुत मज़ेदार लगता है। हालांकि ये शीशे बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए हैं लेकिन बच्चों के लिए इनका शिक्षात्मक मूल्य भी है, क्योंकि वे उत्सुकता के कारण इन शीशों के पीछे के कारण ढूँढने की कोशिश करते हैं - इसमें उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनता है।.