दौरे की योजना


Visit National Bal Bhavan

 

 

कार्य दिवस का समय : प्रात: 9:00 से सायं 5:30 बजे तक।
(आगंतुकों के लिए: टिकट खिड़की सुबह 9:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेगी)

राष्ट्रीय बाल भवन सोमवार, मंगलवार तथा सभी राजपत्रित अवकाशों के दिन बन्द रहेगा। बच्चों के लिए रविवार को (जुलाई से अप्रैल) प्रात: 9:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा कुछ चुनी हुई गतिविधियां प्रदान की जाती हैं।

राष्ट्रीय बाल भवन सामान्य शुल्क पर इच्छुक स्कूलों और संस्थाओं को स्कूल सदस्यता प्रदान करता है। वे हमारी नियमित गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और साथ ही उनके लिए राष्ट्रीय बाल भवन में विशेष कार्यशालायें भी आयोजित की जाती है।

राष्ट्रीय बाल भवन के सदस्य कैसे बनें ?


5-16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए सदस्यता उपलब्ध हैं
( आपके प्रवेश के वर्ष की 1 अप्रैल को आयु के अनुसार )

प्रवेश हेतु बच्चे को पासपोर्ट आकार के दो फोटों तथा आयु के सम्बंध में प्रमाण-पत्र अपने साथ लाना चाहिए।

बच्चे अपनी पसंद के किसी भी दो गतिविधियों मे भाग ले सकते हैं ।


वार्षिक सदस्यता शुल्क

5-16 वर्ष ----- रु. 200/-

ई.डब्लू.एस., अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं

सदस्यता फार्म का नमूना

ध्यान दें :
सदस्यता फार्म एक नमूना फार्म है और डाउनलोड सदस्यता फार्म राष्ट्रीय बाल भवन काउंटर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा । केवल राष्ट्रीय बाल भवन काउंटर से लिया सदस्यता फार्म स्वीकार किया जाएगा

ग्रीष्म सत्र के दौरान परिवहन सुविधायें उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय बाल भवन सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग बच्चों पर विशेष ध्यान देता है।

 

आगंतुकों हेतु सूचना


                                                          राष्ट्रीय बाल भवन में प्रवेश हेतु

16 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे

नि : शुल्क

16 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क केवल बच्चों के साथ

रुपए 20/- प्रति व्यक्ति

 

                                                                    छोटी रेलगाड़ी हेतु

3 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे

नि : शुल्क

16 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे

रुपए 10/- प्रति बच्चा , प्रति राउंड

16 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क केवल बच्चों के साथ

रुपए 30/- प्रति व्यक्ति , प्रति राउंड

 

                                                  टिकट खिड़की के खुलने तथा बंद होने का समय

                                   ( साप्ताहिक अवकाश - सोमवार, मंगलवार तथा राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर )

टिकट खिड़की के खुलने का समय

9.15 प्रातः – 4.30 सायं

भोजनावकाश

1.00 अप . – 1.30 अप .

 

नोट : -

1. सायं 4:30 बजे के बाद कोई प्रवेश टिकट या छोटी रेलगाड़ी का टिकट जारी नहीं किया जाएगा |

2. छोटी रेलगाड़ी की सवारी हेतु प्रत्येक चक्कर के लिए न्यूनतम 15 सवारियों का होना आवश्यक है |

3. बच्चों की सुरक्षा हेतु अभिभावक , अध्यापक एवं एस्कॉर्ट्स से अनुरोध है कि वे बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके |

4. प्रवेश टिकट एवं छोटी रेलगाड़ी की टिकट अहस्तांतरणीय है तथा जारी होने के बाद वापस नहीं की जाएगी |

5. बच्चों के दल के लिए केवल अध्यापकों एवं एस्कॉर्ट्स को ही टिकट जारी की जाएगी |

6. छोटी रेलगाड़ी की सवारी के लिए बच्चों , अभिभावकों एवं बच्चों के दल की अधिक भीड़ को देखते हुए छोटी रेलगाड़ी की टिकट की बिक्री रोक दी जाएगी , जिसे भीड़ के समाप्त होने पर ही पुनः आरंभ किया जाएगा |

 

 

राष्ट्रीय बाल भवन की झलकियां


 

राष्ट्रीय बाल भवन की गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा

विज्ञान गतिविधियां

भौतिकी एवं प्रकृति विज्ञान
( कैसे और क्यों क्लब )
अन्वेषक क्लब
रेडियो एवं इलैक्ट्रानिक्स क्लब
एयरो मॉडलिंग
कम्प्यूटर
पर्यावरण
अंतरिक्ष विभाग
मत्स्य एवं पशु वीथिका से संबंधित गतिविधि
विज्ञान वाटिका से सम्बंधित गतिविधियां

रचनात्मक कला

चित्रकारी
बुनाई
सिलाई
लकड़ी का काम
क्ले मॉडलिंग
बुक बाइंडिंग

संग्रहालय तकनीक

मॉलडिंग व कास्टिंग
प्रदर्शन डिलाइन
संग्रहालय वस्तुओं का अनुरक्षण व संरक्षण ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक प्रादुर्भाव
संग्रहालय के उद्देश्य
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सामंजस्य
फील्ड कार्य

फोटोग्राफी

रंगीन फोटोग्राफी
फोटोग्राफ का एनलार्जमेन्ट और
स्लाईड बनाना
उन्नत डिजिटल फोटोग्राफी
(प्रिंटिंग, प्रोसेसिंग, स्केनिंग )

प्रदर्शन कला

शास्त्रीय संगीत
स्ंगीत ( सितार, वायलिन, तबला, ढोलक,
ढोल, बोंगो-कोंगो, हार्मोनियम ) लोक नृत्य
ड्रामा

शारीरिक गतिविधियां

इन्डोर और आउटडोर खेलकूद
( टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केट बाल )
योग,
जूड़ो
स्केटिंग